इंडिया बनाम भारत के रूप बढ़ती खाई और अमेरिकी साम्राज्यवाद की नई गुलामी को खत्म करने के लिए तीसरा स्वाधीनता आंदोलन शुरू हो चुका है। उद्देश्य है- हर हाथ को काम, हर व्यक्ति को सम्मान और विकसित भारत का निर्माण।
ध्यान से देखिए, हर कहीं धधक रही है मुक्ति की कामना। क्रांति की इन चिनगारियों को जिस बैनर तले एकत्र किया जा रहा है वो है तीसरा स्वाधीनता आंदोलन। इस आंदोलन का मुख्यालय दिल्ली में है। इस आंदोलन के राष्ट्रीय परमुख शहीद भगत सिंह के भांजे जगमोहन सिह हैं।,
इस आंदोलन के बारे में आप अगर ज्यादा जानना-समझना चाहते हैं या किसी तरह का योगदान देना चाहते हैं तो gopalrai1975@rediffmail.com पर मेल कर सकते हैं या सीधे आंदोलन के राष्ट्रीय संगठक गोपाल राय से उनके मोबाइल 09871215875 पर बात कर सकते हैं।
याद रखिए, इस आजादी की लड़ाई में आपकी जरूरत है। तय सिर्फ यह करना है कि आपकी भूमिका क्या होगी। इंतजार रहेगा, आपके सुझाव का, आपके सहयोग का।
No comments:
Post a Comment